बाल-बाल होने से बचा बड़ा हादसा, मुंबई एयरपोर्ट पर AI फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

खबरें अभी तक। महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार देर शाम बड़ा हादसा होते-होते बचा. गोवा से उड़ान भरकर मुंबई पहुंची एअर इंडिया फ्लाइट में हाईड्रोलिक फेल्योर हो गया. इसके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी को फुल इमरजेंसी का एलान करना पड़ा. इस फ्लाइट में 90 से ज्यादा पैसेंजर्स सवार थे. एयरपोर्ट के पीआरओ के मुताबिक इस घटनाक्रम के बीच 8.15 बजे फ्लाइट की सेफ लैंडिंग करा ली गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 662 (एयरबस A 319) शाम को गोवा से मुंबई आ रही थी. यहां लैंडिंग से पहले फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई. इसके चलते अथॉरिटी को फुल इमरजेंसी का एलान करना पड़ा. एयरपोर्ट के पीआरओ ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान 8.10 बजे मेन रनवे पर फ्लाइट की सेफ लैंडिंग कराई गई. इसके 15 मिनट ब बाद 8.30 बजे इमरजेंसी हटा ली गई.

 हाल ही में एविएशन मिनिस्ट्री ने संसद में ये जानकारी दी थी कि पिछले 2 साल के दौरान भारत में 99 इमरजेंसी लैंडिंग हुईं. इनमें 2016 में 60 मामले सामने आए और 2017 में 39 केस सामने आए. सरकार ने बताया कि 2017 में इमरजेंसी लैंडिंग के मामलों में 35% की गिरावट दर्ज की गई. एअर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग के 27 मामले साम आए. संसद में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, “एअरइंडिया ग्रुप ने 2017 में एयर सेफ्टी नॉर्म्स के 77 केस दर्ज किए. वहीं, प्राइवेट एयरलाइंस ने ऐसे 199 के रजिस्टर्ड किए। 2016 के मुकाबले ये 60% कम थे। 2016 में ऐसे 279 मामले रजिस्टर्ड किए गए थे.”