अगर मोदी की तस्वीर न होने पर मदरसों को छोड़नी होगी सरकारी सुविधाओं – मदन कौशिक

खबरें अभी तक। अगर मदरसों में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर नहीं लगेगी तो किसकी लगेगी यह कहना है उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और मंत्री मदन कौशिक का एक निजी कार्यक्रम में रूडकी पहुंचे मदन कौशिक ने मदरसों को फरमान सुनाया है की अगर वो मदरसों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर नहीं लगाते है तो उन्हें सरकार द्वारा दी गई अपनी मान्यता को छोड़ देना चाहिए और उन्हें जो भी सुविधाए सरकार से प्राप्त होती है उन सभी को खुद ही छोड़ देना चाहिए.

दो दिन पहले ही उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने निर्देश जारी किये थे की सभी मदरसों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगानी होगी मदरसे बोर्ड के इस निर्देश का कुछ उलेमाओ ने विरोध करते हुए कहा था की हम मदरसों में नरेन्द्र मोदी की तस्वीर नहीं लगायेंगे इस पर मदन कौशिक ने कहा की उलेमाओं को क़ानून की जानकारी होने चाहिए और क़ानून मानना चाहिए और अगर वो सरकार की बात को नहीं मानते है तो उन्हें सरकार से मिली मान्यता से लेकर सभी सुविधाओं को तुरंत छोड़ देना चाहिए