Nokia 6 के लिए मिलना शुरू हुआ Android Oreo beta, जल्द आएगा फाइनल बिल्ड

खबरें अभी तक। एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6 के लिए Android Oreo का अपडेट जारी कर दिया है. Nokia 6 कंपनी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और इसके बाद कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. हालांकि अभी के लिए यह अपडेट बीटा है, लेकिन जल्द ही इसमें फाइनल बिल्ड भी दिया जाएगा.

एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने कहा है कि Nokia 6 में दिया जाने वाला Android Oreo का यह अपडेट बीटा लैब्स प्रोग्राम का एक हिस्सा है. हो सकता है कि यह सभी Nokia 6 यूजर्स को न मिले. अगर आपको यह अपडेट चाहिए तो Beta Labs में रजिस्टर कर सकते हैं. लेकिन यह ध्यान रखें की यह फाइनल बिल्ड नहीं है.

कंपनी के मुताबिक Android 8.0 Oreo beta अपडेट Nokia 6 यूजर्स को चंद दिनों में चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा. जूहो ने कहा है, ‘हम आज से Nokia 6 के इंडियन यूजर्स के लिए Oreo Beta Labs जारी कर रहे हैं. हमें पता है आप में से कई इसका इंतजार कर रहे थे. याद रहे कि बीटा लैब्स एक टेस्ट प्लेटफॉर्म है और कमर्शियल रिलीज आने ही वाला है.

स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 6 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 Soc प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. डुअल सिम वाले Nokia 6 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को बढ़ा कर 128GB किया जा सकता है. इसमें Android का लेटेस्ट वर्जन Nougat दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

गौरतलब है कि कंपनी ने अब Nokia 6 का 2018 वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया है जिसकी बिक्री सिर्फ चीन में होगी.