वंदे मातरम पर मेरठ में भिड़े पार्षद, BJP का आरोप- फिल्मी वर्जन बजाया

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर निगम की पहली बैठक में ही राष्ट्र गीत वंदे मातरम को लेकर हंगामा हो गया. बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि सदन में फिल्मी धुन में वंदे मातरम बजाया गया और जब बीजेपी पार्षदों ने वंदे मातरम गाया गया, तब बसपा और सपा पार्षद बाहर जाने लगे, इसी को लेकर हंगामा हो गया. वहीं बीएसपी का कहना है कि बैठक में विकास की बात होनी चाहिए ना कि वंदे मातरम की.

फिल्मी धुन में बजा वंदे मातरम

मेरठ नगर निगम की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी पार्षद वंदे मातरम गाने लगे, जिस पर सपा और बसपा के लोगों ने विरोध किया. इसी बीच फिल्मी धुन में वंदे मातरम बजने लगा, जिससे बवाल शुरू हो गया. सपा नेताओं के मुताबिक बीजेपी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही है, उसे विकास पर ध्यान देना चाहिए.

हंगामे के बाद शुरू हुई मीटिंग

बीजेपी पार्षदों का कहना है कि राष्ट्रभक्ति के गीत का अगर सपा और बसपा के लोग विरोध करते हैं, तो ये किसी भी तरह नहीं होने दिया जाएगा. BJP पार्षदों का आरोप है कि वंदे मातरम गाने पर सपा और बसपा के पार्षद सदन छोड़कर भी चले गए. बाद में काफी हंगामे के बाद बैठक शुरू हो पाई.