रवि शास्त्री के इस रिकार्ड का आज भी नहीं है कोई तोड़

खबरें अभी तक। आज भारतीय टीम में रनों के कई जादूगर है जिन्हे रन मशीन कहना गलत नहीं है. इसी दौड़ में भारतीय टीम के कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान धोनी भी शामिल है. लेकिन ऐसा ही एक रिकार्ड ऐसा भी है भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी किया जिसकी बराबरी आज भी कई खिलाड़ी कर रने की कोशिश करते है. दरअसल शास्त्री ने 33 साल पहले आज (10 जनवरी 1985) ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक अपने नाम किया था. उन्होंने महज 113 मिनट में दोहरा शतक पूरा कर यह कारनामा किया था.

 

रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के जोनल मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ ताबड़तोड़ नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. मजे की बात है कि रवि शास्त्री ने हफ्तेभर पहले इंग्लैंड के खिलाफ 7 घंटे में शतक पूरा किया था.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट: सबसे तेज दोहरा शतक (मिनट में)

  1. रवि शास्त्री (200*): 113 मिनट , मुंबई विरुद्ध बड़ौदा, 1984-85
  2. जीएल जेसॉप (286) : 120 मिनट,ग्लूस्टरशायर विरुद्ध यॉर्कशायर, 1903
  3. क्लाइव लॉयड (201*) : 120 मिनट, वेस्टइंडीज विरुद्ध ग्लेमॉर्गन, 197
  4. जीएल जेसॉप (234) : 130 मिनट, ग्लूस्टरशायर विरुद्ध सॉमरसेट, 1905
  5. वीएल ट्रंपर (293) : 131 मिनट, ऑस्ट्रेलियंस विरुद्ध कैंटरबरी, 1913-14

तत्कालीन बंबई के वानखेड़े स्टेडियम इसी पारी पारी के दौरान शास्त्री ने बड़ौदा के स्पिनर तिलक राज के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. उस वक्त यह करिश्मा करने वाले वह सर गैरी सोबर्स के बाद दूसरे बल्लेबाज थे. शास्त्री ने 80 गेंदों पर सौ रन पूरे करने के बाद अगले सौ रन महज 43 गेंदों में पूरे किए. यानी 123 गेंदों में 13 छक्के और इतने ही चौके के साथ उन्होंने यह धमाकेदार पारी खेली. मुंबई की दूसरी पारी में वह छठे नंबर पर उतरे थे और अंत तक आउट नहीं हुए.