21 साल की आंचल ठाकुर ने रचा इतिहास, बढ़ाया देश का मान

खबरें अभी तक। हिमाचल की 21 वर्षीय आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में भारत को पहला मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया है। मनाली की आंचल ठाकुर ने भारत की ओर मंगलवार को इंटरनैशनल लेवल के स्कीइंग कॉम्पिटिशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

इंटरनैशनल स्कीइंग कॉम्पिटिशन में पदक जीतने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। एल्पाइन एज्डेर 3200 कप का आयोजन स्की इंटरनैशनल फेडरेशन (FIS) करता है। आंचल ने यह मेडल स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते पर स्की दौड़) रेस कैटिगरी में जीता है।

अपनी इस जीत को आंचल ने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आखिरकार कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी। मेरा पहला इंटरनैशलन मेडल। हाल ही में तुर्की में खत्म हुए फेडरेशन इंटरनैशनल स्की रेस (FIS) में मैंने शानदार परफॉर्म किया।’