अब न Z न Y,सिक्योरिटी के नाम पर लालू के घर रह गए केवल हाउस गार्ड

खबरें अभी तक। अब वो पुरानी कहावत जिसमें कहा जाता था कि जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक बिहार में रहेगा लालू से बदल कर अब ये रह गई है, कि जब तक घर में रहेगा लालू सिर्फ तब तक रहेगा जेड सेक्योरिटी का काम चालू. चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को साढ़ तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद अब उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था में सिर्फ हाउस गार्ड ही रहे गये हैं।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि लालू को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है लेकिन एक मामले में उनके जेल में रहने से सिर्फ पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर अभी हाउस गार्ड ही रह गये हैं।

जेड श्रेणी की सुरक्षा घेरे के तहत लालू यादव के साथ चलने वाले प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ),स्कॉट पार्टी और पायलट वाहन के जवानों को बल के कैंप में वापस बुला लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत लगभग 34 जवान मिले हुए हैं। लालू को पहले जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई थी जिसमें उन्हें एनएसजी का कमांडो घेरा था।

पिछले वर्ष नवंबर में लालू यादव की सुरक्षा में कटौती करते हुए एनएसजी कमांडो घेरा हटाकर जेड श्रेणी सुरक्षा कर दी गयी थी। इसके बाद से उनकी सुरक्षा में सिर्फ सीआरपीएफ के जवान तैनात थे।