क्या भाजपा के लिए धर्म का मुद्दा है सबसे बड़कर

खबरें अभी तक।भारत एक ऐसा देश बनता दिख रहा है जहां की राजनीति मुख्य मुद्दे से भटक कर धार्मिक विचारधारा की तरफ बढ़ रही है वर्तमान हालात से ऐसा लगता है कि आने वाले समय में सारी नितियां विकास को छोड़कर धर्म से सम्बन्धित बनेगी क्योकिं वर्तमान में नेताओं के बयान को सुनकर ऐसा ही लगता है

.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरूवार को धर्म से सम्बन्धित बयान दिया  उन्होने कहा कि बीजेपी ने न कभी हिन्दू सम्मेलन किया, न कभी मुस्लिम सम्मेलन किया. उन्होने कहा कि हमें खुशी इस बात की है कि कांग्रेस आज हिन्दुत्व की बात कर रही है, कांग्रेस ने 70 सालों तक हिन्दुओं को दबाने का काम किया है. नरेन्द्र मोदी धन्य है जो सबको हिंदुत्व सिखा दिया.

अब बात यह है कि भाजपा और गिरिराज सिंह को खुशी तब होती है जब हिंदुत्व के आधार पर कोई अछा काम होता है गिरीराज सिंह को खुशी तब नहीं होगी जब भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार हो या भारत प्रगति की राह पर आगे ब़ड़े लेकिन इन लोगों के लिए धार्मिक मुद्दा सभी अन्य मुद्दों से बड़कर है. इनकी बातों से यही नजर आ रहा है.