ट्रंप: उत्तर कोरिया को लेकर मददगार नहीं है चीन

खबरे अभी तक। ट्रंप ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के मसले को सुलझाने के लिए चीन से और कदम उठाने की अपील की है। ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक,‘ट्रंप ने कहा कि  वो पर्याप्त रूप से मददगार नहीं रहे, लेकिन वे काफी मददगार रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे और शी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. मैं उन्हें पसंद करता हूं। वह मुझे पसंद करते है. हमारे बीच अच्छी आपसी समझ है. उन्होंने किसी भी अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना में हमारे लिए अपेक्षाकृत बहुत अधिक किया है। इसके बावजूद यह पर्याप्त नहीं है. उन्हें और करना होगा।

ट्रंप ने कहा कि चीन से अब तक मिली मदद के कारण वह चीन के खिलाफ उतने सख्त नहीं रहे हैं, जितना वह रहना चाहते हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘हम चीन के खिलाफ काफी सख्त रहे हैं, लेकिन उतना सख्त नहीं रहे जितना मैं रहना चाहता हूं। वे उत्तर कोरिया के मामले पर हमारी काफी मदद कर रहे हैं।