अगर पाना है गोरापन तो अपनायें, ये रामबाण इलाज़

खबरें अभी तक। सुंदरता तो नारी का आभूषण माना जाता है. खूबसूरत और गोरा दिखने की इच्छा सभी को होती है. आपकी आखें, गाल, आपके हाथ पाँव या आपका शरीर दिखने में सुन्दर और आकर्षक हो तो हर कोई उसे देखने के लिए इतराता है. जिससे लोग उसकी ओर अकर्षित हों और उसकी तारीफ करें. इसलिए स्क‍िन को नियमित देखभाल और पोषण की जरूरत होती है. यहां कुछ ऐसे टिप्‍स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आपकी स्किन हमेशा खिली-खिली रहेगी.

*रोजाना ताजे कच्चे दूध से चेहरे को धोएं, इससे रंग गोरा होगा.

*अनाज के आटे में दूध मिलाकर उबटन तैयार करें और इसे आपकी त्वचा पर मलें, सूखने के बाद गर्म पानी से नाहा लें.

*गाजर का जूस पीने से भी त्वचा निखरती है, रोज सुबह 1 गिलास गाजर का जूस पियें.

*1 चम्मच चन्दन के चूर्ण में 1 चम्मच निम्बू का रस और थोड़ा सा टमाटर का जूस मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर हलके-हलके मालिश करें. इससे आपके चेहरे की स्किन में प्राकृतिक निखार आ जायेगा.

*खूब पानी पियें, ज्यादा पानी पीने से खून साफ़ रहता है जिससे हमारी स्किन में निखार बना रहता है.

* एक छोटा चम्मच शहद का लें और अपनी त्वचा पर मालिश करें, कुछ समय के लिए उसे सूखने दें और फिर साफ़ पानी से धो लें, कुछ दिनों तक इसका प्रयोग करने से आपको काफी लाभ मिलेगा.

* गोरा रंग पाने के लिए  हल्दी और नीबू का रस का प्रोयग उतम करे, ये फेस के लिए अच्छा होता है.

* खूबसूरत और चमकदार स्किन चाहिए तो अपने दिनचर्या में जूस को शामिल कर लें, जूस पीने से आपकी सेहत में भी सुधार होगा और स्‍क‍िन पर भी ग्‍लो आ जाएगा.