दूसरे टेस्ट मैच में रन बनाते हुए पुजारा ने बनाया अनोखा रिकार्ड

खबरें अभी तक। सेंचुरियन टेस्ट में बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा  के नाम अनोखा या कहें अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उम्मीदों से उलट वो दोनों ही टेस्ट में सफल नहीं हो पाए. इसके साथ ही वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. करियर का 56वां टेस्ट मैच खेलते हुए पुजारा ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दूसरी पारी में उन्हें तीसरा रन लेने की कोशिश ने उन्हें ये रिकॉर्ड अपने मजबूर किया था. पहली पारी में पुजारा को शून्य पर लुंगी एंगिडी ने आउट किया जबकि दूसरी पारी में भी वो आउट हो गए.

पुजारा से पहले कोई भी भारतीय किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट नहीं हुआ है.भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम इस सदी का भी शर्मनाक रेकॉर्ड दर्ज हुआ है.वह 21वीं सदी में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में रन आउट हुए थे.