बिना इंटरनेट के फर्राटा भरेगा आपका स्मार्टफोन…

खबरें अभी तक। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आज कल जीतने फीचर्स दे दिए जाए उतने कम है. इन दिनों हाईक एक नया प्रोडक्ट टोटल लॉन्च किया है. जो कम दाम के मोबाइल फोन के ऐंड्रॉयड ओएस के साथ कनेक्ट हो कर आता है और बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चैट, मनी ट्रांसफर, हॉरॉस्कोप, न्यूज और रिचार्ज जैसी सर्विसेज स्मार्टफोन में देता है. टोटल को एयरटेल, एयरसेल और बीएसएनएल नेटवर्क पर पेश किया गया है. यह फोन में पहले से लोड होकर आएगा और ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट होगा. फोन शुरू होते ही नंबर के साथ यह अपने आप रजिस्टर हो जाएगा. शुरुआत में कार्बन और इंटेक्स इसके लिए फोन ला रही हैं जिनके दाम तीन हजार रुपये के आसपास ही रहेंगे.

कार्बन दो और इंटेक्स तीन हैंडसेट लाएगी. कार्बन ने ऐलान किया कि वह हजार रुपये का कैशबैक भी देगी. हाइक के कविन भारती मित्तल ने बताया कि आगे और भी हैंडसेट मेकर्स और नेटवर्क ऑपरेटर्स को इसमें लाया जाएगा. टोटल को अलग से ऐप की तरह डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. कविन के मुताबिक USSD आधारित बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस सुविधा को पेटेंट किया गया है. लेकिन फोटो भेजने जैसे कई फीचर इंटरनेट पर ही चलेंगे, इसके लिए टोटल पर एक रुपये प्रति दिन के रेट से शुरू होकर डेटा पैक मिलेंगे.

 कविन ने बताया, ‘हमारा मकसद सही मायनों में पूरे भारत के लोगों को ऑनलाइन करना है और ऑनलाइन का अर्थ डाटा है. इसलिए हमने डाटा पैक खरीदने की बहुत आसान प्रक्रिया बनाई है. इसे ओएस के अंदर उपलब्ध करा रहे हैं. इन फोन के लिए विशेष डाटा पैक पेश करने के मकसद से हम टेलिकॉम कम्पनियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. अब कोई भी केवल 1 रुपये में डाटा पैक का आनंद ले सकता है. यह वाकई एक दमदार पेशकश है.’ दावा किया जा रहा है कि ‘टोटल, बिल्ट बाई हाइक’ से लोगों तमाम जानकरियां मिलेंगी जो आज इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध हैं. लोगों के लिए ये सुविधाएं लेना आसान होगा.